हमारे लिए सैनिकों का सम्मान सबसे बढ़कर- मुख्यमंत्री

November 4, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड राज्य स्थाना दिवस को प्रदेश सरकार इस बार सप्ताह के रूप में मना रही है. पहले दिन टिहरी में रैबार 2 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जबकि दूसरे दिन देहरादून में सैन्य सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे सीएम ने कहा कि हमारे सैनिकों का सम्मान सबसे बढ़कर है. हमारी सेना विशिष्ट सेना है. हमारी सेना ने हमेशा शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए देश का मान बढ़ाया है. कारगिल जैसी कठिन लड़ाई को भी विपरीत परिस्थितियों में जीता.

जम्मू कश्मीर पर भी बोले सीएम
प्रदेश के मुखिया ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर भी बात कही उन्होंने कहा कि कश्मीर में धारा 370 की वजह से बहुत सी समस्याएं थीं. अब इसके हटने से कश्मीरी खुली हवा में सांस ले रहे हैं. आज कश्मीर विकास की ओर बढ़ रहा है. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के पांचवे धाम के रूप में सैन्य धाम का नाम लिया था. हम देहरादून में सैन्य धाम बनाने जा रहे हैं. इसके लिए देहरादून नगर निगम ने 60 बीघा जमीन दे दी है. बजट का प्रावधान पहले ही किया जा चुका है.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहीद डिप्टी कमांडेंट भगवती प्रसाद भट्ट की पत्नी स्वाती भट्ट को उत्तराखंड सरकार की ओर से नियुक्ति पत्र दिया. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कमांडेंट भारतीय सैन्य अकादमी लेफ्टिनेंट जनरल एसके झा, डिप्टी कमांडर इन चीफ स्ट्रैटजिक फोर्सेज कमांड लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नेगी,  डीजीपी अनिल रतूड़ी ने दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जिसके बाद लोक कलाकारों द्वारा स्वागत गीत पेश किया गया.

(संवाद 365/किशोर रावत)

यह खबर भी पढ़ें-उत्तर प्रदेशः पिछले 2 सालों में अपराध में आई है कमी- डीजीपी ओपी सिंह

 

43142

You may also like