बाल दिवस पर गरीब बच्चों को तोहफा पूर्व प्रधान राजेश कुंवर ने किया स्वेटर का वितरण

November 15, 2019 | samvaad365

रुद्रप्रयाग: देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस को बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है। जिसे देखते हुए ग्राम गढोरा के पूर्व प्रधान व सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुँवर ने रूद्रप्रयाग जनपद के आधा दर्जन से अधिक प्राथमिक विद्यालयों में गरीब बच्चों को स्वेटर वितरीत किए। राजेश कुँवर ने प्राथमिक विद्यालय उत्यासू, कलना, चैंरा, रतूड़ा, गढौरा, लदोली आदि विद्यालयों के करीब 150 बच्चों को स्वीटर वितरीत किए। राजेश कुँवर का कहना है कि पहाड़ के प्राथमिक विद्यालयों में आज केवल गरीब तबके के ही बच्चे पाठन-पठन कर रहे हैं। ऐसे में सर्दियों का समय शुरू हो गया है और कई बच्चों के पास स्वेटर तक नहीं हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए गरीब बच्चों को निःशुल्क स्वेटर बाँटे गए हैं। उनकी पत्नी ममता कुँवर भी इस कार्य में उनका बखूबी साथ दे रही हैं और बहुत जल्द वे पहाड़ के कई विद्यालयों को गोद लेकर उनमें अध्ययनरत बच्चों के सम्पूर्ण खर्चे की जिम्मेदारी उठायेंगे और उसे माॅडल बनाकर जिले में अन्य विद्यालयों को भी इस दिशा में प्रेरित करेंगे।

यह खबर भी पढ़ें-69वें राजकीय आद्यौगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले का शानदार आगाज़

यह खबर भी पढ़ें-ऊर्जा निगम का ट्रांसफॉर्मर बना लोगों की परेशानी, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

संवाद365/कुलदीप राणा

43486

You may also like