श्रीनगर में किडनी चोर समझकर चार युवकों की पिटाई… आप भी अफवाहों से रहें सावधान

October 5, 2019 | samvaad365

श्रीनगर: इन दिनों सोशल मीडिया पर पौड़ी, चमोली, रूद्रप्रयाग जनपद में किडनी व बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवायें तेजी से फैल रही हैं. इसी अफवाह में आकर श्रीनगर के मुसोली गांव के ग्रामीणों ने चार युवकों की किडनी चोर समझकर धुलाई कर दी. बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह जहां लोगों पर भारी पड़ रही थी.

वहीं अब श्रीनगर के खिर्सू ब्लाक में किडनी चोर गिरोह सक्रिय होने की अफवाह से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. सोशल मीडिया में बच्चा चोर व किडनी चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह से आये दिन बेगुनाह लोगों की जान आफत में पड़ रही है. खिर्सू ब्लॉक से सटें मुसोली गांव में पहुंचे चार युवकों की बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी.

कौन थे युवक
जानकारी के अनुसार चारों युवक किसी शादी सामारोह में शिरकत करने के लिए सौरांखाल रूद्रप्रयाग जा रहे थे. लेकिन देर श्रीनगर में ही रात होने पर वह अपने दोस्त करण की दादी के घर मुसोली के लिए निकल गये. गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने इन चार लडकों को किडनी चोर गिरोह का समझकर खुब पिटाई कर दी. इसके साथ ही ग्रामीणों ने उनके वाहन को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसके बाद चारों युवको को कोतवाली लाया गया, जिन्हें परिजनों के आने पर सुपुर्द कर दिया गया है.

श्रीनगर कोतवाल ने बताया कि श्रीनगर के साथ.साथ रूद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी जनपद में भी इस तरह का कोई गिराहे सक्रिय नहीं है.

(संवाद 365/कमल किशोर पिमोली)

यह खबर भी पढ़ें-IIT रुड़की में वार्षिक दीक्षांत समारोह… छात्रों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी उपाधियां

42224

You may also like