लॉकडाउन जैसे दिनों में भी जुएबाजों का खेल जारी, सूरत के पांच अलग-अलग इलाकों से हुए 37 गिरफ्तार

July 14, 2020 | samvaad365

सूरत: कोरोना के बढ़ते महामारी की रोकथाम के लिए लगे लॉकडाउन एवं कर्फ्यू के नियमों को ताक पर रखकर जुएबाज गैरकानूनी काम करने से पीछे नहीं हट रहे। बीते 4 महीनों में गुजरात के विभिन्न शहरों में पुलिस द्वारा बहुत से ऐसे जुएबाज को धार दबोचा गया है। अब सूरत के अलग-अलग इलाकों में छापा मारकर पुलिस ने 37 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे करीब तीन लाख रुपए का माल जब भी जब्त किया है।
पुलिस ने बताया कि, रविवार को हमें विभिन्न इलाकों से जानकारी मिलीं, कि लोग जुआ-सट्टे में किस तरह लिप्त हो गए हैं। लिंबायत क्षेत्र में नवानगर शिव शक्ति चौक प्लॉट नंबर-118 में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने वहां रेड मारकर 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनसे 4720 रुपए तथा दांव पर लगे 11580 रुपए मिलाकर 16300 रुपए जब्त किए गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ खेलने की धारा-12 और नॉटिफिकेशन का उल्लंघन करने की आईपीसी की धारा-269, 188 के तहत केस दर्ज कर दिया है।

यह भी पढ़े:  हरदोई: जमीनी विवाद को लेकर भाइयों में मारपीट, एक की मौत, एक की हालत गंभीर

संवाद365/कोमल राजपूत

51878

You may also like