दून में महाराष्ट्र से पधारे गणपति बप्पा

September 4, 2019 | samvaad365

देहरादून: देहरादून की गोल्ड रिफाइनरी इकाई श्री गणेश उत्सव मंडल द्वारा “गणेश उत्सव” पिछले 12 वर्षो से बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता रहा है,  इसी क्रम में इस साल 13वां गणेश उत्सव पूजा स्थल धामावाला मोहल्ला, सर्राफा बाज़ार में बड़ी ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। सोमवार को मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य पर सुंदर,विशाल एवं मनमोहक श्री गणेश मूर्ति जो कि विशेष मुम्बई महाराष्ट्र से तैयार करके देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लायी गई है। गणेश प्रतिमा को साज सज्जा के साथ पालकी स्वरूप परिक्रमा हेतु गणेश उत्सव समिति एवं सर्राफा मण्डल के सैकड़ों सदस्यों द्वारा दोपहर 4 बजे बैंडबाजे सहित रामप्यारी स्कूल कावली रोड से सहारनपुर चौक होते हुए दर्शनी गेट से पीपल मंडी चौक पहुंचकर सर्राफा बाजार से डिस्पेंसरी रोड होते हुए धामावाला चौक से स्थापना स्थल सर्राफा बाज़ार,धामावाला मोहल्ला पूजा स्थल शाम करीब 7:30 बजे पालकी लेकर पहुंचे।

वहीं पूजा स्थल पर मुख्य अतिथि के तौर पर देहरादून से निवेदिता कुकरेती (एसपी इंटेलिजेंस,एसएसपी यूपीसीएल) के कर कमलों द्वारा मूर्ति स्थापना कार्यक्रम समय अनुसार पूर्ण किया गया। जिसमें महाराष्ट्रीयन रीति रिवाज से पूजा अर्चना की गई। वशिष्ट अतिथि सर्राफा मंडल अध्यक्ष सुनील मेसोन एवं गणेश उत्सव मण्डल के अध्यक्ष शंकर राव यादव, उपाध्यक्ष संतोष माने, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार यादव, सचिव दीपक कांबले एवं संदीप सुर्येवंशी द्वारा मुख्य अतिथि देहरादून से निवेदिता कुकरेती (एसपी इंटेलिजेंस,एसएसपी यूपीसीएल) का स्वागत किया गया एवं स्वागत करते हुए पुष्प गुच्छ भेंट किया गया एवं सम्मान देते हुए सम्पूर्ण कार्यकारिणी ने अपनी ओर से आभार व्यक्त किया। इस उपलक्ष पर शंकर राव यादव ( संग्र्क्षक श्री गणेश उत्सव मंडल ) द्वारा वशिष्ट अतिथि बिपिन बेरी, प्रवीण जैन, सुनील मेसोन, सरदार गुरजीत सिंह, विजय बग्गा, पंकज मेसोन, सरदार हरभजन सिंह सोंधी एवं राकेश वर्मा स्वागत सम्मान किया गया।

मीडिया अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र ढल्ला द्वारा कार्येक्रम की जानकारी देते हुए बताया गया की मूर्ति स्थपाना के बाद 11 दिन रोज सुबह शाम पूजा अर्चना, भजन, झाकिया इत्यादि का प्रबन्ध किया गया है जो की समापन समारोह तक चलेगा साथ ही दिनांक 12-09-2019 को सुबह गणेश जी की प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा एवं शाम 7 बजे त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में माँ गंगा जी मे गणेश जी की प्रतिमा का विर्सजन किया जाएगा। साथ ही समापन समारोह एवं भव्य शोभा यात्रा दिनांक 12 सितम्बर 2019 को होगी जिसमे मुख्य आकर्षण का केंद्र विशाल श्री गणेश मूर्ति एवं महाराष्ट से आया हुआ विशेष मराठी बैंड होगा।

मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में श्री गणेश उत्सव मंडल से अध्यक्ष – शंकरराव यादव, संग्रक्षक राम चंद किरदत, उपाध्यक्ष- संतोष माने, कोषयध्यक्ष- दिलीप कुमार यादव, सचिव दीपक कांबले, सचिव संदीप सुर्येवंशी, अशोक फाकडे, अशोक जाधव, शिवाजी पाटिल, जसवंत पाटिल, सुरेश गायकवाड, अमोल पोल, नामदेव पंवार, संतोष जाधव, संजय भगत, विश्वनाथ शिंदे, अमित शिंदे, अर्जुन कोलेकर, अजय कोलेकर, विजय शिंदे, मोहन पंवार, अमित शिंदे ,संभाजी सूर्यवंशी, संदीप पाटिल, सतीश मिसाल,किसन गायकवाड़, आंनद घाडगे,अनिल हांगे ,संतोष पवार,रणजीत सावंत,उत्तम मोरे,संतोष मिसाल आदि उपस्थित हुए।

यह खबर भी पढ़ें-मामूली सी कहासुनी पर शराबी जेठ ने की भाई की पत्नी की हत्या

यह खबर भी पढ़ें-दून अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

संवाद365/किशोर रावत

41088

You may also like