गाजियाबाद: दिल्ली की आग पहुंची गाजियाबाद… सीएए पर अब गाजियाबाद भी अलर्ट पर

February 26, 2020 | samvaad365

गाजियाबाद: गाजियाबाद सीमावर्ती दिल्ली में सीएए को लेकर घटित घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए गाजियाबाद में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा जनपद में 3 किलोमीटर की दूरी तक शराब की दुकानें 26 फरवरी को बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। वहीं  भोपुरा बॉर्डर व लोनी बॉर्डर को सील करके  भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बॉर्डर सील होने की वजह से स्कूली बच्चों को खासकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ऑफिसों में जाने लोगों को भी काफी परेशनी सामना करना पड़ रहा है वहीं गाजियाबाद के मोहन नगर के रहने वाली मिसेज पटेल ने बताया उनको राजीव गांधी कैंसर अस्पताल में जाना था लेकिन नितिन दिल्ली में कर्फ्यू होने की वजह से तथा गाजियाबाद दिल्ली बॉर्डर सीमा पर बैरिकेडिंग होने की वजह से वह टाइम से अस्पताल नहीं पहुंच पा रही हैं।

यह खबर भी पढ़ें-एनआईटी सूरतकल, कर्नाटक के हीरक जयंती वर्ष समारोह में पहुंचे HRD मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/नदीम शाहीन

47176

You may also like