गाजियाबाद: महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने किया महिला थाने का निरीक्षण

January 3, 2020 | samvaad365

गाजियाबाद के महिला थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब महिला आयोग उपाध्यक्ष सुषमा सिंह औचक निरीक्षण के लिए पहुंची. हालांकि थाने को पहले से पता था कि आज महिला आयोग उपाध्यक्ष सुषमा सिंह निरीक्षण के लिए आ रही हैं. उसके बावजूद भी वह पूरी तैयारी नहीं कर सके जिसके चलते सुषमा सिंह थाने का निरीक्षण कर नाराज दिखाई दी. सुषमा सिंह परामर्श केंद्र में पहुंची जहां पर उन्होंने बिजली की व्यवस्था खराब पाई और वहीं अधिकारियों को लताड़ लगाई.

सुषमा सिंह ने शौचालय और महिला थाना गंदगी को लेकर भी निरीक्षण किया और थाने को फेल पाया. सुषमा सिंह का कहना था कि यहां जेंट्स टॉयलेट नहीं है जिसके चलते यहां परामर्श केंद्र में आए लोगों को बाहर जाना पड़ता है. इसके अलावा भी सुषमा सिंह ने रजिस्टर समेत कई चीजों की चेकिंग की उनका कहना है कि कई चीजों में कमियां पाई गई हैं. जिन्हें आने वाले समय में ठीक करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

(संवाद 365/नदीम शाहीन )

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड को मिला कृषि कर्मण पुरस्कार

 

45109

You may also like