गाजियाबाद: निःशुल्क ब्रेन एवं स्पाइन कैंप… गरीब तबके तक इलाज पहुंचाने की मुहिम

January 15, 2020 | samvaad365

गाजियाबाद: गाजियाबाद में आज एक विशाल निशुल्क ब्रेन एवं स्पाइन कैंप लगाया गया। जिसका मकसद गरीब लोगों तक इलाज पहुंचाना था। कैंप में आए मरीजों में काफी मरीज ऐसे थे जिन्हें मधुमेह था और उसकी वजह से उन्हें हाथ पांव में झुनझुनाहट की समस्या थी, कैंप में कमर दर्द एवं गर्दन दर्द के भी मरीज इलाज कराने पहुंचे। आजकल की बदलती शैली की वजह से सर्वाइकल स्पाइन पेन (गर्दन का दर्द) एवं बैक पेन की समस्या काफी बढ़ रही है। जिसका मुख्य कारण अनियमित दिनचर्या, लंबे समय तक बैठे रहने की आदत, लंबे समय तक कार की सीट पर बैठने की वजह से एवं व्यायाम की कमी की वजह से यह समस्या और बढ़ रही है।

न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर मुनेश्वर एम सूर्यवंशी ने बताया कि आज अस्पताल में न्यूरोलॉजिस्ट से संबंधित बीमारियों की जांच की जा रही है जिसके चलते मधु में जैसे बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए यह समय काफी कठिन भरा होता है। डॉक्टर बताते हैं कि सर्दियों में हमारी धमनियां सिकुड़ जाती हैं और खून का चलना कम हो जाता है जिसमें हमारा ब्रेन भी इन्वॉल्व होता है। जिसके चलते आजकल बीमारियां लगातार बढ़ रही हैं।

शरीर के विभिन्न भागों की नसों में एवं तंत्रिका तंत्र में संचार की जांच हेतु नर्व कंडक्शन वेलोसिटी (एनसीवी) टेस्ट की सलाह दी गई। ब्रेन ट्यूमर या लकवे के मरीजों में सीटी स्कैन के माध्यम से जांच की गई एवं कई मरीजों में एम आर आई की भी आवश्यकता पड़ी।

https://www.youtube.com/watch?v=AFRWBt-SKRA&t=1s

यह खबर भी पढ़ें-‘केएम करियप्पा’ जिनके सम्मान में हम सेना दिवस मनाते हैं

यह खबर भी पढ़ें-देशभर में मकर संक्रांति पर्व की धूम… लोगों ने लगाई अस्था की डूबकी

संवाद365/नदीम शाहीन

45567

You may also like