एकता दिवस पर देहरादून पुलिस लाईन में भी भव्य परेड का आयोजन

October 31, 2019 | samvaad365

देहरादून: लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर राजधानी देहरादून की पुलिस लाइन में रैतिक परेड का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, डीजीपी अनिल रतूड़ी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत सहित कई विधायक और पुलिस के तमाम आला ऑफिसर मौजूद रहे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस दौरान पुलिस क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया.

जिसमें एसपी सिटी श्वेता चौबे, दिलबर सिंह नेगी, मोहम्मद यासीन, नरोत्तम बिष्ट, सहित बेहतर प्रदर्शन करने के लिए क्लेमेंट टाउन थाना को भी पुरस्कृत किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने जीवन मे हर पल अपना योगदान दिया है. उन्होंने भारत की 561 अलग अलग रियासतो को बिना पुलिस और सैन्य बल को एक साथ विलय कराया था. जिसमे उनका अविस्मरणीय योगदान है.

वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलिस महकमे को सम्मानित करते हुए कहा कि लगातार बढ़ रहे अपराध की ग्राफ पर अब हमारी पुलिस लगाम लगाने में सक्षम हो रही है. और लगातार पुलिस बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. वही डीजीपी अनिल रतूडी ने भी बेहतर पुलिस प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि पुलिसकर्मियों को इस लिए भी सम्मानित किया जाता है कि उन्हें देखकर दूसरों को भी प्रेरणा मिल सके.

(संवाद 365/ किशोर रावत )

यह खबर भी पढ़ें-आज से अस्तित्व में आए दो नए केंद्र शासित प्रदेश… जम्मू-कश्मीर और लद्दाख

43023

You may also like