सड़कों पर भीख मांगने वाले बच्चों के लिए उत्तराखंड पुलिस का शानदार काम

November 16, 2019 | samvaad365

हरिद्वार: सड़कों पर भीख मांग कर गुजारा करने वाले मासूमों के जीवन को दिशा देने के लिए उत्तराखंड पुलिस आगे आई है. उत्तराखंड पुलिस द्वारा प्रदेश भर में ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत भिक्षावृत्ति में फंसे बच्चों को नजदीकी स्कूलों में पढ़ाई के लिए उनका दाखिला करवाया जा रहा है. इतना ही नहीं उत्तराखंड पुलिस लोगों को भी इसके लिए जागरूक कर रही है कि लोग बच्चों को भीख ना दें बल्कि उन्हें शिक्षित करने का प्रयास करें. हरिद्वार में पिछले दो माह से चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति कार्यक्रम का समापन समारोह किया गया. जिसमें डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार भी पहुंचे. कार्यक्रम में कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों के साथ आम लोग भी बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए. स्कूली छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया.

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून स्मार्ट सिटि लिमिटेड ने ETGOVERNMENT ANNUAL SMART CITIES AWARD 2019 में जीते दो अवॉर्ड

यह खबर भी पढ़ें-ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया अभियान के तहत महाविद्यालय के छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान

संवाद365/नरेश तोमर

43507

You may also like