हापुड़: बैंक के सामने भारतीय किसान संगठन का धरना, बैंक मैनेजर पर लगाया लापरवाही का आरोप

July 23, 2020 | samvaad365

हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना धौलाना की  सिंडिकेट बैंक की शाखा में उस समय अफरातफरी मच गई जब भारतीय किसान संगठन के लोग बैंक के बाहर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। बैंक के बाहर किसानों के धरने पर बैठने से बैंक काम काज ठप हो गया। भारतीय किसान संगठन के लोगों ने बैंक मैनेजर पर कार्य में लापरवाही व खाता धारक के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया। बैंक के बाहर धरने की सूचना पर पुलिस व तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर जल्द ही किसानों को समस्या के समाधान का आश्वासन देकर किसानों का धरना हटाया।

आपको बता दें थाना धौलाना में भारतीय किसान संगठन के लो ने सिंडिकेट बैंक की शाखा धौलाना के बाहर बैंक मैनेजर पर खाताधारकों से अभद्रता, किसानों के साथ बदसलूकी व अपने कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर धरने पर बैठ गए जिससे बैंक का कामकाज भी ठप हो गया। वहीं भारतीय किसान संगठन के लोगों ने आरोप लगाया कि बैंक मैनेजर कार्य में लापरवाही करती हैं व लोग लंबी-लंबी  लाइनों में लगे होने के बावजूद खाता धारकों का कार्य समय से नहीं निपटाया जाता। जिससे आम जनता को काफी समस्या हो रही है। बैंक मैनेजर से अगर खाता धारक शिकायत करते हैं तो लोगों से अभद्रता भी करती हैं वही मौके पर मौजूद खाताधारकों ने भी बैंक मैनेजर की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए साथ ही बैंक मैनेजर पर बिना वजह परेशान करने का भी खाता धारकों ने आरोप लगाया ।धरने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व तहसीलदार ने किसान संगठन के ज्ञापन लेने के बाद किसानों के जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान कराने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया । वही भारतीय किसान संगठन के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्दी बैंक मैनेजर के कार्य में कोई सुधार नहीं होता है तो किसान संगठन के लोग अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।

https://youtu.be/p25g6Uz0L0U

यह खबर भी पढ़ें-सीएम रावत ने किया गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से उत्तराखंड में आईटी सेक्टर में निवेश करने का अनुरोध

संवाद365/आरिफ कस्सर

52227

You may also like