हापुड़: मुस्लिम महिलाओं ने रामलला, पीएम मोदी और सीएम योगी के लिए भेजी राखियां

August 1, 2020 | samvaad365

हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ की मुशर्रफ चौधरी और तंजीला ऐना इन महिलाओं का ताल्लुक बेशक इस्लाम से है पर इन महिलाओं का रामलला के प्रति श्रद्धा का भाव भी है हापुड़ में मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी, सीएम योगी और भगवान श्री राम को रक्षाबंधन के पर्व पर अनूठी सौगात दी है। हापुड़ में भाई बहन के प्रतीक रक्षा बंधन के पर्व पर मुस्लिम महिलाओ ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और भगवान श्री राम को कुरियर के माध्यम से राखी भेजी है मुस्लिम महिलायें पीएम और सीएम के द्वारा मुस्लिम महिलाओ के लिए किये गए कार्य से काफी खुश है मुस्लिम महिलाओं ने अपनी सुरक्षा को देखते हुए पीएम और सीएम को एक लिफ़ाफ़े में रखकर कुरियर कर राखियां भेजी है भाई बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन पर रिश्तो की डोर मजबूत होगी और बहने अपने अपने भाइयो की कलाई पर राखी बांधती है और भाइयो से अपनी सुरक्षा का वचन लेती है।

https://youtu.be/ANnLaUR4tWY

यह खबर भी पढ़ें-सीएम रावत ने किया स्किल स्टडी रिपोर्ट का विमोचन

संवाद365/आरिफ कस्सर

52607

You may also like