हापुड़: लॉकडाउन में पुलिस की सख्ती, ड्रोन कैमरे से पुलिस कर रही निगरानी

July 20, 2020 | samvaad365

हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में लॉकडाउन में पुलिस का सख्त रवैया दिखा। नगर के कोने कोने में ड्रोन कैमरे से पुलिस निगरानी कर रही है। इलाके में हर नुक्कड़ और गलियों में जुटने वाली लोगों की भीड़ व चोरी चुपके व्यापार करने वालों पर भी ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई। पिलखुआ सीओ डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से नुक्कड़ और गलियों में बेवजह लोगों की भीड़ जुटने की खबर मिल रही थी। साथ ही चोरी छिपे दुकानें खोले जाने की शिकायत भी मिली। जिसको लेकर रविवार को पुलिस फोर्स के साथ उन्होंने नगर का दौरा किया। साथ ही कैमरे से चप्पे-चप्पे पर नजर भी रखी। ड्रोन से छतों पर इकट्ठे ईट पत्थर की भी निगरानी रखी गई।

यह खबर भी पढ़ें-मुंबई में उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

संवाद365/आरिफ कस्सर

52122

You may also like