हापुड़: चार दिन पहले हुई लूट का खुलासा, पुलिस ने तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार

August 9, 2020 | samvaad365

हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व हुई लूट का पुलिस ने खुलासा किया है। चैकिंग के दौरान पुलिस ने मामले में तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है वहीं मुख्य आरोपी फरार हो गया। पकड़े गए लुटेरों के पास से एलटो कार, लुटा हुआ मोबाइल, नकदी, तमंचा, कारतूस व दो चाकू बरामद किए गए हैं। बता दें कि चार दिन पहले लुटेरे युवक से 25 हजार की नकदी, मोबाइल, एटीम कार्ड लूट कर फरार हुये थे। शातिर लुटेरे बाइक सवार लोगों से अपनी कार टकरा कर लूटपाट करते थे। एसपी हापुड़ ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया है।

एसपी हापुड़ ने बताया के इन शातिर लुटेरों ने चार दिन पूर्व बाइक सवार ललित शर्मा को अपनी एलटो कार से टकरा कर गिरा दिया और तमंचे की नोक पर युवक ललित शर्मा से 25 हजार को नकदी दो मोबाइल, एटीम कार्ड लूट लिए थे हांलकि आज पुलिस ने मामले का खुलासा तो कर दिया है मगर इन लुटेरों से पुलिस ने लूटी हुई 25 हजार की रकम ने से सिर्फ 800 रुपये व एटीएम कार्ड ही बरामद कर पाई । हांलकि हापुड़ एसपी फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कर रहे है।

यह खबर भी पढ़ें-वीरांगना तीलू रौतेली के जन्म दिवस पर सीएम रावत ने प्रदान किये राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली एवं राज्य स्तरीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ती पुरस्कार

संवाद365/आरिफ कस्सर

52897

You may also like