हरदोई: सदर मालखाने चोरी मामले में हुआ खुलासा, 9 लोग गिरफ्तार

May 30, 2020 | samvaad365

हरदोई: हरदोई के सदर मालखाने में मार्च को हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जिसके तहत पुलिस ने 1 फॉलोअर समेत 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अपराधियों के कब्जे से 5 किलो चांदी के जेवर और सोने के ढाई सौ ग्राम जेवर 6 असलहे कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज के यहां ग्रिल काटकर चोरी की घटना को करना स्वीकार किया है। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानजंय सिंह ने बताया कि मार्च माह में सदर माल खाने में चोरी हुई थी जिसमें चार रिवाल्वर समेत छह असलहे कारतूस व सोने चांदी के जेवर आदि सामान चोरी गया था। इस पूरे मामले के खुलासे के लिए एसपी ने उनके व सीओ सिटी के निकट पर्यवेक्षन में स्वाट टीम को लगाया था। जिसमें स्वाट टीम प्रभारी ब्रजकिशोर व दरोगा रविन्द्र कुमार अजीम शामिल थे।

एएसपी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शहर इलकर की नटवीर पुलिया के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया जिसने पूरी कहानी खोल कर रख दी और उसने अन्य लोगों को गिरफ्तार करा दिया। पुलिस के मुताबिक माल खाने की चोरी में तौफीक करन नवीन चांदमिया अमित पूजा व उसका भाई मनीष गुड्डू के साथ 1 फॉलोवर मुकुल भी शामिल था।

एएसपी के मुताबिक फॉलोवर मुकुल को यह जानकारी थी कि यह माल चोरी का है इसके बावजूद उसने पैसे के लालच में लॉक डाउन में सिपाही की वर्दी पहनकर चोरी का सामान लखनऊ पहुंचा दिया था।पुलिस ने इनके पास से 5 किलो चांदी व 250 ग्राम सोने के जेवर बरामद किए हैं।एसपी ने बताया कि इससे पूर्व एडीशनल डिस्टिक मजिस्ट्रेट के यहां से ग्रिल काटकर चोरी की घटना को भी अंजाम दिया था जिसे भी इन लोगों ने स्वीकार किया है।पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर सीएम रावत ने दी शुभकामनाएं

संवाद365/लवी खान

50331

You may also like