हरदोई: सूर्यकुंड तालाब का हुआ सौंदर्यीकरण… डीएम ने किया उद्घाटन

July 4, 2020 | samvaad365

हरदोई: हरदोई ब्लांक कोथावां के उमराली गांव में स्थित सूर्य कुंड तालाब कई वर्षों से दीन हीन अवस्था में पड़ा हुआ था। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने त्वरित संज्ञान लेते हुए इस कुंड का सौंदर्यीकरण का काम शुरू कराया, जिसके बाद आज यह पूरी तरह से बन कर तैयार हो गया है। आज उद्घाटन के अवसर पर श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को जिला अधिकारी ने इस तालाब का पूजन कर सौंप दिया हैं। बता दें कि इस स्थान पर भगवान सूर्य देव का यह कुंड बना हुआ है। इस तपोभूमि पर चौरासी कोस परिक्रमा का चौथा पड़ाव इस स्थान पर होता है। इस सूर्यकुंड की वैसे तो बहुत कहानियां है पर बताया जाता है कि द्वापर युग में कुंती ने भगवान सूर्य की उपासना इसी स्थान पर की थी जिसके बाद करण को कवच कुंडल यहीं से प्राप्त हुआ था तब से ऐसी मान्यता है, इस स्थान का नाम सूर्य कुंड पड़ गया, लोगों के अनुसार यहां पर त्रेता युग में भगवान राम रावण को वध करके आए थे और इसी तालाब में स्नान किया था।

वैसे तो यहां कई मान्यताएं बताई जाती हैं पर वर्तमान समय में चौरासी कोस यात्रा का चौथा पड़ाव  उमराली गांव है जहां पर बहुत बड़े स्तर पर मेला लगता है तथा आए हुए श्रद्धालु और भक्त इस कुंड की परिक्रमा करते हैं। इस बार जब जिलाधिकारी पुलकित खरे की नजर इस कुंड पर पड़ी तो यह कुंड बड़ी दयनीय हालत में था जिलाधिकारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए इस कुंड का सुंदरीकरण का काम शुरू कर दिया जिसके बाद आज यह पूरी तरह से बंद कर तैयार हो गया आज उद्घाटन के अवसर पर श्रद्धालुओं और ग्रामीण को जिला अधिकारी ने इस तालाब का पूजन कर सौंप दिया और कहा कि आज से इसकी देखरेख आपकी जिम्मेदारी है। जिला अधिकारी के  इस प्रयास की लोग सराहना कर रहे हैं वहीं अब चौरासी कोस परिक्रमा में आने वाले श्रद्धालुओं को तकलीफों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: सुविधाओं से वंचित है चंबा ब्लाॅक का दूरस्थ क्षेत्र बनाली

संवाद365/लवी खान

51446

You may also like