हरदोई: जमीनी विवाद को लेकर भाइयों में मारपीट, एक की मौत, एक की हालत गंभीर

July 14, 2020 | samvaad365

हरदोई: हरदोई जिले के कोतवाली शाहाबाद के अंतर्गत ग्राम मंगियावा में दो सगे चचेरे भाइयो में मारपीट और ईट पत्थर चलने से एक युवक की मौत हो गई, वहीं मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों परिवारों में जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था इसी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह ने मृतक युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, फिलहाल मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल, हुआ ये कि दोनों सगे भाइयों में आपस में जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था जिसमें दोनों परिवारों के मकान आस पास में ही हैं और दोनों परिवारों की छतें भी एक में ही मिली हुई हैं। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों परिवार एक दूसरे को मरने मारने पर उतारू हो गए। घटना के बाबत मृतक युवक के पिता ने बताया है प्रेमचंद्र पुत्र दयाराम उम्र 24 साल अपने घर की छत पर लेटा हुआ था, तभी शेरू की मां ने झगड़ा करना शुरू कर दिया और गाली गलौच करना भी शुरू कर दिया। इस पर आक्रोशित होकर शेरू पुत्र मेवाराम ने ईट पत्थर चलाने शुरू कर दिए और एक ईट प्रेमचंद के सिर पर लगी, जिससे प्रेमचंद गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंची पुलिस युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद लाई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना में मृतक के भाई को भी चोटें आई हैं मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह ने मृतक युवक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।

यह खबर भी पढ़ें-भाजपा उपाध्यक्ष श्याम जाजू पहुंचे हरिद्वार, शिव मंदिर में किया रुद्राभिषेक

संवाद365/लवी खान

51875

You may also like