हरदोई: परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम

February 23, 2020 | samvaad365

हरदोई: हरदोई में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा चल रही है। नकल माफिया पूरी तरीके से पस्त है और पढ़ने वाले छात्रों में खुशी की लहर है। उन्होंने आगे कहा कि अब जो पढ़ेगा वही आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से फार्म डालने के बाद परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ रहे हैं वह या तो बाहर से आए हुए परीक्षार्थी हैं या उन्होंने कई कई जगह से फार्म अप्लाई किया है।

डिप्टी सीएम सबसे पहले जीजीआईसी संडीला पहुंचे यहां उन्होंने काफी देर निरीक्षण किया।उन्होंने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और वॉइस रिकॉर्डर को भी सुना। डिप्टी सीएम ने यहां कहा प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा में चल रही है और पारदर्शी परीक्षाएं चल रही है।कहा कि आज पढ़ने वाले छात्रों में खुशी का माहौल है क्योंकि नकल माफिया परास्त हो चुके हैं। अब ऐसा नहीं है कि कोई नकल माफिया नकल कर आएगा या बाहर से काफी लिख पाएगा। उन्होंने कहा कि अभी 2 दिन पहले एक समाचार आया था यूपी बोर्ड परीक्षा का पर्चा आउट हो गया है। यह समाचार पूरी तरीके से गलत है केवल मऊ के परीक्षा सेंटर पर एक जगह परीक्षा से कुछ पहले वायरल होने की खबर थी उस पर पूरे मामले की जांच कर रही है। वही गाजीपुर में एक जगह काफी लिखने की सूचना थी जहां एसटीएफ ने पहले ही पकड़ा और उस पर कार्रवाई हो रही है।डिप्टी सीएम इसके बाद कछौना के जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज पहुंचे यहां उन्होंने निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान यहां पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा कुछ कमियां पाई जिसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जो कमियां है वह तत्काल पूरी की जाए अन्यथा बीएसए के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। डिप्टी सीएम ने हरदोई के जीजीआईसी के कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया।

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबी: घर में मिली प्रेमी युगल की लाश… ऑनर किलिंग या हत्या के बाद खुदकुशी…!

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/लवी खान

47095

You may also like