हरदोई: आईजी ने लिया हरदोई का जायजा… आला अफसरों संग की बैठक

June 5, 2020 | samvaad365

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज लखनऊ जोन की आईजी लक्ष्मी सिंह ने जनपद पहुंचकर यहां का मिजाज जाना, आईजी बनने के बाद उनका हरदोई का यह पहला विजिट था लिहाजा हरदोई के आला अफसरों के साथ उन्होंने बैठक की और तमाम पहलुओं पर बारीकी से तर्क किया। हालांकि कोरोना काल में गैर प्रांतों से हरदोई आए प्रवासियों को लेकर वह फिक्रमंद दिखी, क्योंकि प्रवासियों का अपने घर वापस आने के बाद कोई रोजगार ना होना आने वाले दिनों में क्राइम के ग्राफ में बढ़ोतरी लाएगा लिहाजा आईजी ने चौकीदारों से लेकर इलाके के थानेदारों तक को मीटिंग करके अलर्ट रहने की हिदायत दी है।

इसके अलावा आईजी लक्ष्मी सिंह ने सांप्रदायिक मामलों को लेकर भी चर्चा की, गुजरे दिनों जितने भी मामले सामने आए हैं उन पर भी विचार विमर्श हुआ और आने वाले दिनों में कैसे चीजें अमल में लानी है उसको लेकर बात की गई। हालांकि पुलिस महकमे को लेकर जब आएगी लक्ष्मी सिंह से पूछा गया तो उन्होंने पहले विजिट की बात कहकर पल्ला झाड़ा है लेकिन दोबारा आने पर इन सवालों का जवाब देने का वादा जरूर किया है।

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: दबंगों से परेशान हुए मौनी बाबा… पुलिस ऑफिस के गेट पर दिया धरना

संवाद365/लवी खान

50531

You may also like