हरदोई: शिक्षक भर्ती काउंसलिंग में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

June 4, 2020 | samvaad365

हरदोई: हरदोई में शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। हालांकि हाईकोर्ट ने 12 जुलाई को सुनवाई होने तक काउंसलिंग रोकने के आदेश दिए हैं, लेकिन जिला प्रशासन का कहना है कि अभी उनके पास ऐसा कोई आदेश नहीं आया है। अब देखा जाए तो हरदोई में कोरोना पॉजिटीव मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं कोरोना महामारी को रोकने के लिए भारत सरकार व प्रदेश सरकार ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराना महत्वपूर्ण कड़ी है, क्योंकि वायरस का संक्रमण इसी वजह से फैलता है लेकिन यहां जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग तथा अन्य जिम्मेदार किसी तरह से अनुपालन कराते नहीं नजर आ रहे हैं और यहां तक कि प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा इतने बड़े कार्यक्रम में मौजूद नहीं दिख रहा है। कैमरे के सामने आने के लिए अधिकारियों के साथ-साथ काउंसलिंग कराने आए अभ्यर्थियों ने भी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

https://www.youtube.com/watch?v=LiAxr_N6UrM

यह खबर भी पढ़ें-रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेडिंग नंबर-1 हुआ जुबिन नौटियाल का नया गाना ‘मेरी आशिकी’

संवाद365/लवी खान

50494

You may also like