हरिद्वार: कुंभ 2021 के लिए पुलिस ने बनाया साधु-संतो संग तालमेल

January 23, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: साल 2021 में हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले को सफल बनाने के लिए कुंभ मेला पुलिस ने साधु संतो से तालमेल बनाना शुरू कर दिया है। हरिद्वार में साधु संतो की मौजूदगी में आज कुम्भ मेले की ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और पुलिसकर्मियो की आज से विधिवत पाठशाला शुरू हो गई। 6 दिवसीय इस पाठशाला में यातायात व्यवस्था, आंतरिक सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण कुशल व्यवहार जैसे कई विषयों का पाठ पढ़ाया जाएगा। शिविर का शुभारंभ पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अनिल रतूड़ी द्वारा किया गया। इस परीक्षण के शुभारंभ के मौके पर डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार, आईजी कुंभ संजय गुंज्याल , डीआईजी नीरू गर्ग और एसएसपी कुंभ जन्मेजय खंडूरी समित तमाम अधिकारी मौजूद रहे। डीजीपी अनिल रतूड़ी ने कहा कि महाकुम्भ एक बड़ा आयोजन है इसे सकुशल संपन्न करना शासन प्रशासन के लिए चुनौती होती है मेले के सभी प्रमुख स्नानों में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी के लिए प्रशिक्षण दिया जाना जरुरी है। मेले में सभी वर्गों के साथ तालमेल बनाकर ही आयोजन को सफल बनाया जा सकता है।

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबी: पुलिस इंस्पेक्टर पर लगे आरोप… रेप मामले में समझौता करने का बनाया दबाव !

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/नरेश तोमर 

45903

You may also like