उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता मिलने पर हीरा सिंह बिष्ट का नागरिक सम्मान

August 28, 2019 | samvaad365

देहरादून: उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन को काफी लंबे समय के बादउत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन की मान्यता मिली बीसीसीआई से मान्यता मिलने पर उत्तराखंड के हर क्रिकेट प्रेमी में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है.उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक हीरा सिंह बिष्ट और एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी पहले ही इस पर खुशी जता चुके हैं.

देहरादून के रावत फार्महाउस में वन अधिकार आंदोलन और अन्य कई संगठनों के द्वारा उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक हीरा सिंह बिष्ट और सचिव पीसी वर्मा का नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया.

यह आयोजन मुख्य रूप से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के द्वारा किया गया, कार्यक्रम में केदारनाथ विधायक मनोज रावत, पूर्व विधायक जोत सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार समेत कई कांग्रेस के पदाधिकारी और सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे, इस कार्यक्रम में सभी लोगों ने हीरा सिंह बिष्ट का नागरिक अभिनंदन किया.

 वही हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड क्रिकेट को बीसीसीआई से मान्यता मिलने पर अब उत्तराखंड के नौजवानों को एक सुनहरा मौका मिलेगा वो भी पूरी पारदर्शिता के साथसाथ ही उन्होंने विजय हजारे सेशन के लिए चल रहे ट्रायल पर भी जानकारी दी और बताया कि इससे पारदर्शिता का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट और पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने भी अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि अब युवाओं को क्रिकेट खेलने के लिए दूसरे राज्य के सहारे नहीं रहना पड़ेगा.

इस कार्यक्रम के आयोजकों में से एक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव तेजेंद्र सिंह रावत ने भी उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता मिलने पर खुशी जताई और कहा कि इसके लिए हीरा सिंह बिष्ट और एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं.

यह खबर भी पढ़ें-छात्रा से छेड़छाड़ पर मनचले की धुनाई

यह खबर भी पढ़ें-सस्ती जमीन का झांसा देकर अपहरण करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

संवाद 365/ दिग्विजय सिंह चौहान

40834

You may also like