धनोल्टी पौधशाला में मनाया गया जड़ी बूटी दिवस

August 4, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: आचार्य बाल कृष्ण के जन्मदिवस यानी 4 अगस्त को जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी के तहत जड़ी बूटी शोध संस्थान ने धनोल्टी स्थित अपनी पौधशाला में काश्तकारों के साथ मिलकर जड़ी बूटी के वृक्षों का रोपण करके जड़ी बुटी दिवस मनाया।

इस अवसर पर जड़ी बूटी शौध संस्थान गोपेश्वर से आए डा० डी एस विष्ट, मास्टर ट्रेनर हरिश डोभाल, एवं गोपाल राम भट्ट ने कास्तकारों को जड़ी बूटी से होने वाले शारीरिक लाभ के साथ-साथ आर्थिक लाभ की भी जानकारी दी।

इस अवसर पर व्यापार मण्डल धनोल्टी के अध्यक्ष रघुवीर रमोला, सदस्य क्षेत्र पंचायत तपेन्द्र बेलवाल, देवेन्द्र बेलवाल, विजय सिहं राणा, सुमति देवी, जगतम दास, पुरण लाल, रोशन सुन्दरियाल, बाला देवी अर्शफी देवी, गुडु लाल आदि मौजुद थे।

यह खबर भी पढ़ें-प्रतापनगर में राजकीय शिक्षक संघ की नई कार्यकारणी का गठन

यह खबर भी पढ़ें-अब नहीं लगाना पड़ेगा थानों का चक्कर, घर बैठे दर्ज हो जाएगी FIR

संवाद365/सुनील सजवाण 

39988

You may also like