पूर्वाग्रह व कड़वाहट को भुला कर मिठास भरने का त्योहार है होली- धस्माना

March 9, 2020 | samvaad365

देहरादून: होली का त्योहार सौहार्द व भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्यौहार है जिसमें पूराने पूर्वाग्रह व कड़वाहटों को भूला कर आप जीवन में अपने संबंधों में मिठास व ताज़गी भर सकते हैं, यह बात आज कांग्रेस सेवा दल के द्वारा कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कही।

उन्होंने कहा कि भारतवर्ष के लोग सौभाग्यशाली हैं जिनको होली दीपावली ईद क्रिसमस गुरुपर्व समेत दुनिया के अधिकांश त्यौहार मनाने का अवसर मिलता है । इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा कि होली त्यौहार ही मिलने और प्रेम के रंगों में रंगने का है। प्रदेश महासचिव राजेन्द्र शाह, अजय सिंह, आर पी रतूड़ी, कुलदीप चौधरी, ललित भद्री,  संदीप चमोली, सावित्री थापा, विजय भट्ट, प्रकाश रतूड़ी समेत पार्टी के अनेक पदाधिकारियों ने इस अवसर पर होली की बधाई दी व फूल बरसा कर व रंगों से तिलक लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी।

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार: सैनी समाज के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

संवाद365

47598

You may also like