एनआईटी सूरतकल, कर्नाटक के हीरक जयंती वर्ष समारोह में पहुंचे HRD मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’

February 26, 2020 | samvaad365

मंगलवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एनआईटी सूरतकल, कर्नाटक के हीरक जयंती वर्ष समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने केंद्रीय अनुसंधान सुविधा उपभवन (CRF Annexe), लया एवं श्रुति अपार्टमेंट्स का उद्घाटन किया। निशंक ने कहा कि CRF Annexe संस्थान को शोध के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने में मदद करेगी।

इसके अतिरिक्त उत्कृष्टता केंद्र (Center Of Excellence), सौपर्णिका महिला छात्रावास, छात्र छात्रावास एवं केंद्रीय अनुसंधान सुविधा का शिलान्यास किया। शिक्षकों के रूप में और विद्यार्थियों के रूप में एनआईटी कर्नाटका के अनुसंधान की एक शक्तिशाली पहचान है। आपके छात्रों ने फ्रंटलाइन संकाय के नेतृत्व वाले विभागों के साथ तत्परता से अपनी शिक्षा को समृद्ध किया है।

अंतर-अनुशासनात्मक अनुसंधान देश की महत्वपूर्ण सामाजिक समस्याओं पर एक साथ विविध प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका प्रदान करता है। यह हर्ष का विषय है कि एनआईटी में अनुसंधान पाठ्यक्रम का एक अभिन्न अंग है और शिक्षण-सीखने की प्रक्रिया का एक प्रमुख घटक है। विश्‍व के युवा राष्‍ट्र के रूप में भारत में वर्ष 2030 तक सर्वाधिक कामकाजी आबादी होगी उसके लिए देश में शत-प्रतिशत साक्षरता अनिवार्य है। भारत की 62% से अधिक जनसंख्या कामकाजी आयु वर्ग (15-59 वर्ष) में है और कुल जनसंख्या के 54% से अधिक लोग 25 वर्ष से कम आयु के हैं। तेजी से बदलते वैश्विक परिवेश में आज हम अवसरों से परिपूर्ण ऐसे मोड़ पर खड़े हैं जहाँ अगर हम अपनी क्षमता का सही उपयोग कर पाए तो विश्व को नेतृत्व प्रदान कर सकते हैं। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में हमारी सरकार अपने शैक्षणिक संस्थानों को विश्व के शीर्ष संस्थानों की सूची में लाने के लिए कृत संकल्पित है।

यह खबर भी पढ़ें-HRD मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्रीय हिन्दी संस्थान में किया हिंदी पुस्तकों का विमोचन

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/मोहित पोखरियाल

47170

You may also like