जम्मू-कश्मीर पहुंचे HRD मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, 25 स्मार्ट स्कूलों के उद्घाटन समारोह में लिया हिस्सा

January 25, 2020 | samvaad365

शुक्रवार को केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ जम्मू-कश्मीर प्रवास पर श्रीनगर पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने 25 स्मार्ट स्कूलों के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इन नए स्मार्ट स्कूलों से शैक्षिक स्तर को बढ़ाने में मदद मिलेगी। मुझे इस बात का हर्ष है कि जम्मू-कश्मीर में मुझे 45 प्रोजेक्टों के उद्घाटन सत्र में रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षक किसी भी समाज और राष्ट्र के निर्माण की आधारशिला है। जम्मू-कश्मीर में शिक्षा के क्षेत्र में इस नई अवस्थापना से हम शिक्षा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सक्षम होंगे। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि साफा पोरा इंजीनियरिंग कॉलेज, जकुरा डिग्री कॉलेज, एनआईटी छात्रावासों एवं आई आई एम परिसर श्रीनगर के उद्घाटन सत्र में रहने का अवसर मिला।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारी सरकार कश्मीर में शैक्षिक उन्नयन हेतु समुचित ढांचागत अवस्थापना उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कश्मीर विश्वविद्यालय में अंतर विषय शोध केंद्र के उद्घाटन सत्र में भाग लिया। इससे जहां शोधार्थियों को लाभ मिलेगा वहीं सामाजिक चुनौतियों का समाधान ढूंढने हेतु शोध का उपयोग किया जा सकेगा। आज जम्मू-कश्मीर, श्रीनगर में शिक्षकों की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु दो दिवसीय निष्ठा कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में भी प्रतिभाग किया । शिक्षक हमारी शिक्षा व्यवस्था का मुख्य आधार हैं, हमारे शिक्षकों की क्षमता विकास से हम शैक्षिक गुणवत्ता में मूलभूत सुधार ला सकतें हैं। इस अवसर पर SKICC, श्रीनगर में डाइट (DIET) प्रधानाचार्यों एवं केंद्रीय विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ विस्तृत विचार विमर्श हुआ । मुझे इस बात की अत्यंत प्रसन्नता है कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार जम्मू-कश्मीर के युवाओं के भविष्य निर्माण के लिए कृत संकल्पित है। जम्मू-कश्मीर में कश्मीर विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आई आई एम और केंद्रीय विश्वविद्यालय अच्छा कार्य कर रहे हैं। हम इन संस्थानों के स्तर उन्नयन हेतु कटिबद्ध हैं।

यह खबर भी पढ़ें-एक दिवसीय राष्ट्रीय परिचर्चा ‘योग एवं योग विज्ञान’ में शामिल हुए HRD मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/मोहित पोखरियाल

45969

You may also like