ऐसा बिजली का बिल आपके घर आएगा तो कसम से चकरा जाओगे…!

July 21, 2019 | samvaad365

हापुड़: 1 अरब 28 करोड़ 45 लाख 95 हजार 444 रूपए का बिल. कभी सुना है आपने बिजली का इतना बिल सुनकर हर किसी के होश उड़ जाएंगे. लेकिन ऐसा हुआ है. असलियत में हुआ है यकीन न हो बिजली का बिल आप ही देख लीजिए.

जिसका बिल आया है वो भी कह रहा है कि उसका 1 अरबा पार का बिजली का बिल आया है. दिल्ली से मात्र 55 किलोमीटर दूर बसे एनसीआर के हापुड़ में बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां उपभोक्ता के घरेलू 2 किलोवाट कनेक्शन का बिल 1 अरब 28 करोड़ 45 लाख 95 हजार 444 रुपये का भेज दिया. कनेक्शन का बिल देखने के बाद उपभोक्ता के होश उड़ गए और सदमे में जी रहा है. जिसके बाद उपभोक्ता विद्युत विभाग के अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रहा है. अब बिल ठीक कराने के लिए उसे निगम कार्यालय में चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.

हालांकि इसे अधिकारी तकनीकी कमी बता रहे हैं. बिजली निगम का गड़बड़झाला किसी से छिपा नहीं है लेजर से हेरफेर व फर्जी बिल रसीद के चलते नलकूप उपभोक्ताओं के पास आज भी लाखों के बकाए के बिल पहुंच रहे हैं जिसके कारण आए दिन किसानों का हंगामा होता रहता है. लेकिन अब एक नया कारनामा भी सामने आया है जहां घरेलू उपभोक्ता के यहां भी गलत बिल भेजे जा रहे हैं. अब इसे लापरवाही कहें या तकनीकी खराबी एक उपभोक्ता को हजारों या लाखों में नही बल्कि  1अरब 28 करोड़ 45 लाख 95 हजार 444 रुपय बिल भेज दिया है. विभाग ही जाने इतनी बिजली ये गरीब कहां जला गया.

शमीम का कहना है कि वह मुश्किल से उसके घर का बिल ₹700 या ₹800 आता था. लेकिन इतना अधिक बिल देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई है कई दिन से बिल ठीक कराने के लिए चक्कर लगा रहा है लेकिन अभी तक किसी ने इसे ठीक करना जरूरी नहीं समझा है. अब बिजली विभाग का ये बिल किसी को सदमा नहीं देगा तो क्या देगा.

(संवाद 365/मो आरिफ)

यह खबर भी पढ़ें- योगी राज में बीजेपी नेता की हत्या…नहीं थम रहा अपराध का सिलसिला

39604

You may also like