अगर घर या दफ्तर है रिस्पना नदी के पास, तो जरूर पढ़ें ये खबर

July 29, 2019 | samvaad365

देहरादून: देहरादून में स्थित रिस्पना नदी क्षेत्र के आसपास अगर आप रहते हैं तो सावधान हो जाइए। दरअसल, कोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने रिस्पना नदी क्षेत्र के पास स्थित करीब 220 घरों और दफ्तरों के लिए नोटिस जारी कर दिया है। इस मामले पर देहरादून के जिलाधिकारी सी रविशंकर का कहना है कि कोर्ट के आदेशों का पालन हो रहा है। जो भी निर्माण नदी क्षेत्र के तहत होगा, वहां नोटिस भेजे जा रहे हैं। नियमों के मुताबिक सभी पर कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि देहरादून जिले में ऐसे 1400 से ज्यादा निर्माण हैं, जो नदी क्षेत्र के अंतर्गत हैं। बहरहाल जिन घरों और दफ्तरों के लिए नोटिस जारी किया गया है उनके मालिकों को 12 दिन का वक्त दिया गया है। 12 दिनों के भीतर ये घर और दफ्तर खाली करने होंगे।

यह खबर भी पढ़ें-फर्जी CRPF बनकर करते थे ठगी… हापुड़ पुलिस ने एनकाउंटर में पकड़ा

यह खबर भी पढ़ें-30 जुलाई तक अल्टीमेटम, फिर होगा आमरण अनशन, पढ़ें पूरी खबर

संवाद365/काजल

39833

You may also like