कोरोना ‘काल’ में अगर बुखार है तो काम पर नहीं जाएंगे कोयला कामगार

July 23, 2020 | samvaad365

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार से ईस्टर्न कोलफील्ड (ईसीएल) अलर्ट मोड पर है। ईसीएल प्रबंधन की ओर से जारी ताजा गाइडलाइन में कहा गया है कि वजह चाहे जो भी हो बुखारवाले कोयला कर्मी ड्यूटी पर नहीं जायेंगे। मुकम्मल जांच के बाद ही ऐसे कोयलाकर्मियों को ड्यूटी की मंजूरी दी जाएगी।

ईसीएल प्रबंधन ने सभी एरिया के लिए अलग-अलग चिकित्सकों के नाम एवं नंबर जारी कर दिए हैं, जिनसे कोयला कर्मी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी पर तुरंत संपर्क कर के राहत पा सकते हैं। कंपनी प्रबंधन ने झारखंड के तीन एरिया के लिए भी तीन अलग-अलग चिकित्सकों की सूची जारी की है।मुगमा एरिया के लिए डॉ मंजुला सिंह, एसपी माइंस चितरा के लिए डॉ एलएन गगराई एवं राजमहल क्षेत्र के लिए डॉ रूबी मिश्रा को जिम्मेदारी दी गई है। स्वास्थ्य संबंधी सतर्कता, थर्मल स्क्रीनिंग सहित कई बिंदुओं पर गाइडलाइन जारी की गई है।

बीसीसीएल में अगले आदेश तक विजिटर पास रद्द:
बीसीसीएल ने भी कुछ कोयला अधिकारी एवं कर्मियों में संक्रमण के बाद आदेश जारी कर कोयला भवन में प्रवेश के लिए जारी विजिटर पास को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है। सिर्फ सलाहकार समिति वेलफेयर बोर्ड आदि के सदस्यों के पास बहाल रखे गए हैं। कंपनी प्रबंधन की ओर से कर्मियों के लिए निर्देश जारी किया गया है कि जिन्होंने सैंपल जांच के लिए दिया है वे रिपोर्ट आने तक ड्यूटी नहीं करेंगे।

यह भी पढ़े: गोरखपुर में पुलिस अधिकारी समेत 68 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए

संवाद 365 /कोमल राजपूत

52207

You may also like