भारत बंदः कई जगहों पर लोगों को हो रही परेशानियां

January 8, 2020 | samvaad365

देश की 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने आज भारत बंद किया है. ये बंद सरकार की नीतियों के खिलाफ है. इस बंद में बैंक यूनियन भी शामिल हैं तो वहीं कई अन्य संगठनों ने भी इस बंद को समर्थन दिया है. कई बैंकों में इसका असर भी देखने को मिल रहा है. बंगाल में बंद के समर्थन में टेने भी रोकी गई हैं.

क्यों है बंद ?

दरअसल ट्रेड यूनियनों ने इस बंद को बुलाया है. उनका कहना है कि सरकार की नीतियों से देश में असर देखने को मिल रहा है. सरकार जन विरोधी नितियों को लागू कर रही है तो वहीं केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे लेबर लाॅ का भी विरोध किया जा रहा है. साथ ही इस विरोध में छात्र संगठन भी शामिल हैं. शिक्षण संस्थाओं में फीस बढ़ेतरी का वो लोग विरोध कर रहे हैं. साथ ही ट्रेड यूनियनों की तरफ से 13 प्वाइंट की मांग रखी गई हैं. जिनमें आम लोगों की जरूरत वाली चीजों के बढ़ते दाम को काबू करना भी शामिल है. साथ ही बेरोजगारी, मंहगाई के लिए भी नीति बनाने की मांग की गई है. इसके अलावा यूनियन मजदूरों की न्यूनतम तन्ख्वाह 21 हजार रुपये प्रति माह होनी चाहिए. सोशल हेल्थ सर्विस में खुद को शामिल करना, मजदूरों को मिड डे मील मिलना, 6000 रुपये की न्यूनतम पेंशन, पब्लिक सेक्टर बैंक के मर्जर का विरोध, बैंक यूनियन मर्जर प्लान के खिलाफ.

(संवाद 365/ डेस्क)

यह खबर भी पढ़ें- ईरान-अमेरिका तनाव के बीच बड़ा विमान हादसा… 180 यात्री थे सवार

45292

You may also like