ईरान-अमेरिका तनाव के बीच बड़ा विमान हादसा… 180 यात्री थे सवार

January 8, 2020 | samvaad365

ईरान अमेरिका तनाव के बीच एक बड़ा विमान हादसा हो गया है. ईरान की राजधानी तेहरान के इमाम खुमैनी हवाई अड्डे के पास ही एक यात्री विमान क्रैश हो गया है, इस विमान में करीब 180 यात्री सवार थे. यह विमान यूक्रेन का था, आपको बता दें कि यह एक बड़ा विमान क्रैश था फिलहाल हादसे की वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है. बताया ये भी जा रहा है कि टेकआॅफ के बाद ही यह विमान क्रैश हो गया, ईरानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाइट नंबर पीएस 752 विमान जब हादसे का शिकार हुआ तो वह 7900 फीट की ऊंचाई पर था.

इससे पहले ईरानी ने दागी थी मिसाईल

विमान हादसे से पहले ईरान ने कार्रवाई करते हुए ईराक स्थित अमेरिका के तीन बेसों पर एक दर्जन से ज्यादा मिसाइल अटैक किए थे. इस मामले मे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया कि अमेरिका नुकसान का आंकलन कर रहा है. बहरहाल ईरान के हालत को देखते हुए कई देशों ने ईरान में अपने विमान के रूट डायवर्ट कर दिए हैं.

(संवाद 365/ डेस्क)

https://youtu.be/LL5qLMARYbQ

यह खबर भी पढ़ें-निर्भया को मिला इंसाफ… चारों आरोपियों को 22 जनवरी को फांसी

45278

You may also like