कबीर सिंह फिल्म रिव्यू: लवर बॉय बनने से बर्बाद होने तक शाहिद हैं दमदार

June 21, 2019 | samvaad365

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर हालिया कुछ समय से अपनी फिल्मों के जरिए हर किसी को  प्रभावित कर रहे हैं। जब वी मेट हो या उड़ता पंजाब जैसी सीरियस फिल्म हो शाहिद अपनी एक्टिंग के जरिए हर किसी के दिल में घर बनाने में सफल हो जाते हैं। आज शुक्रवार है यानी कि फिल्मी फ्राइडे और आज रिलीज हुई है शाहिद की एक और दमदार फिल्म कबीर सिंह। प्यार करने वालों को ये फिल्म थियेटर तक खींचने में तो कामयाब हो गई है लेकिन क्या है फिल्म का रिव्यू ये हम आपको बताते हैं।

सबसे पहले आपको बता दें कि ये फिल्म एक ऐसी लव स्टोरी है जिसमें आप रोमांस की खुशी से लेकर जुदाई का बंपर गम भी देखेंगे। जुदाई ऐसी की एक आशिक मोहब्बत के चक्कर में बरबाद हो जाता है। फिल्म की कहानी की बात की जाए तो फिल्म की कहानी कबीर राजवीर सिंह (शाहिद कपूर) के ईर्द-गिर्द ही घूमती हुई नजर आती है।  कबीर आईआईएम से पढ़ाई कर रहे हैं और वहां के एक टॉपर स्टूडेंट हैं। फील्ड चाहे कोई भी क्यों न हो कबीर हर जगह टॉप कर ही जाते हैं। टॉप करने की दुनिया से हटकर कबीर का व्यक्तित्व ऐसा है कि उन्हें अपने गुस्से पर जरा भी काबू नहीं रहता, यानि अगर काबिर को एक बार गुस्सा आ जाए तो वह न आंव देखते हैं न तांव बस जो भी उनके सामने हो वह उसपर अपना गुस्सा निकाल देते हैं। इन सबके बाद काबिर की जिंदगी में एंट्री होती है प्रीति की, जो कॉलेज के फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स में से एक है। प्रीति की सादगी देखकर कबीर को उससे प्यार हो जाता है, लेकिन बाद में ये दोनों जुदा हो जाते हैं और फिर शुरू होती है कबीर की बर्बादी। प्रीति से जुदा होने के बाद कबीर दिन रात शराब में डूबा रहता है। कबीर गांजे से लेकर कोकीन तक हर नशे की लत को गले लगा लेता है। दोस्तों के लाख समझाने पर भी वो न नशे को छोड़ता है और न ही प्रीति उसके दिमाग से निकल पाती है। इसके बाद क्या होता है ये जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी।

ऐसी है एक्टिंग

अगर फिल्म के कलाकारों की एक्टिंग की बात करें तो इस फिल्म में शाहिद की एक्टिंग बेहद दमदार है। एक प्यार करने वाले लड़के से लेकर गुस्सैल और नशेड़ी डॉक्टर के किरदार को शाहिद ने बहुद सही ढंग से प्रस्तुत किया है। प्रीति के रोल में कियारा आडवाणी ने भी अपनी एक्टिंग से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने प्रीति के किरदार को सादगी के साथ अच्छे ढंग से निभाया है। वहीं सपोर्टिंग रोल में कबीर के पिता बने एक्टर सुरेश ओबेरॉय, उसके भाई के रोल में अर्जन बाजवा, कॉलेज के डीन में रोल में आदिल हुसैन और बाकी एक्टर्स ने भी बढ़िया काम किया है। फिल्म में कबीर के दोस्त शिवा के रोल में एक्टर सोहम मजूमदार ने कमाल का काम किया है। अपनी दोस्त की भूमिका को सोहम ने इस कदर निभाया है कि वो सालों साल जहन में रह जाएगी।

फिल्म देखने जा रहे हैं तो

अगर आप ये फिल्म देखने जा रहे हैं या इस फिल्म को देखने के इच्छुक हैं तो आपको बता दें कि फ़िल्म का म्यूजिक कमाल का है। फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके म्यूजिक ने हर तरफ धमाल मचा दिया है। वहीं शाहिद और कियारा के बीच की कैमिस्ट्री भी बेहतरीन हैं, हां अगर कहानी की बात करें तो आप थोड़े निराश हो सकते हों। लेकिन बर्बादी के बाद काबिर की जिंदगी क्या मोड़ लेती है इस सवाल के जवाब को जानने के लिए आप इस फिल्म को देख सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें-रांची में पीएम मोदी ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, ये है खासियत

यह खबर भी पढ़ें-एम्स ऋषिकेश में विश्व योग दिवस के मौके पर योग प्रशिक्षण कार्यक्रम

संवाद365/काजल

38709

You may also like