चमोली में स्थित है काकभूशूण्डी जहां देश विदेश से आते हैं पर्यटक… जानिए क्या है खास…

September 18, 2019 | samvaad365

चमोली: उत्तराखंड में फूलों की घाटी के बाद अब धार्मिक, पौराणिक और पर्यटन का संगम काकभूशुण्डी ताल में भी सैलानी पहुंचने लगे हैं। काकभूशुण्डी ताल 4345 मीटर की ऊंचाई पर चमोली जिले में स्थित है. ये ताल धार्मिक रूप से भी प्रसिद्ध है तथा यहां पर ट्रेकिंग के शौकीन पर्यटक और श्रदालु  ट्रेकिंग के लिए भी दूर दूर से उत्तराखंड पहुंच रहे हैं.

यह ताल चारों और से पहाड़ो से घिरा बहुत सुंदर ताल है. मछली के आकार का साफ़ सुन्दर और नीला तालाब है. यहाँ पर कौवे और गरुड़ के आकार के दो पर्वत है. कहा जाता है भगवान विष्णु के वाहन गरुड़ का घमंड यहीं चूर हुआ था, काकभूशुण्डी ताल पर कौवे ने गरुड़ राज को आध्यत्म रामायण की कथा सुनाई थी, कहा जाता है कि इस तालाब के आस पास बहुत से मरे हुए कौवे पाए जाते हैं. अगर कौवों की आयु पूर्ण जाती है तो दुनिया भर से वो यहीं पर मरने आते हैं.

यह खबर भी पढ़ें-ब्रह्मकपाल में पितृ तर्पण का जानिए महत्व

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड के निजी स्कूलों में अनिवार्य हुई संस्कृत

संवाद 365/ पुष्कर नेगी

41646

You may also like