Kanpur Encounter: अब तक फरार है विकास दुबे, सूचना देने वाले को मिलेगा ढाई लाख का इनाम

July 7, 2020 | samvaad365

कानपुर: तीन जुलाई को कानपुर में अपराधी गैंग और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में सीओ, एसओ समेत आठ पुलिसवाले शहीद हो गए। इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया था। वहीं इस मुठभेड़ में जो 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए है उनके परिवार को जिला पुलिसकर्मी और अधिकारी एक दिन का वेतन देंगे। वहीं कानपुर के चौबेपुर में आठ पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने वाला कुख्यात अपराधी विकास दुबे अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

मामले में तीन अन्य लोगों की गिरफ्तारी

वहीं अब इस मामले में पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इस मामले में एक व्यक्ति को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। हाल ही में गिरफ्तार हुए तीन लोगों के नाम सुरेश वर्मा, क्षमा दुबे और रेखा अग्निहोत्री है। विकास दुबे की रिश्तेदारी में आने वाली बहू क्षमा दुबे, बदमाशों का हौसला बढ़ाने वाला और पुलिस के छिपने की जानकारी देने वाला सुरेश वर्मा और घरेलू सहायिका रेखा; जो हरिशंकर अग्निहोत्री की पत्नी है, इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आने की सूचना रेखा ने ही बदमाशों को दी थी। इससे पहले रेखा अग्निहोत्री के पति दया शंकर अग्निहोत्री को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

विकास दुबे की सूचना देने वाले को ढाई लाख का इनाम

हैरान करने वाली बात यह भी है कि इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला कुख्यात अपराधी विकास दुबे अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसे देखते हुए अब कानपुर में आरोपी विकास दुबे की सूचना देने वाले को ढाई लाख का इनाम दिया जाएगा। पहले यह राशि 1 लाख रुपए घोषित की गई थी।

यह खबर भी पढ़ें-हापुड़: हॉटस्पॉट क्षेत्र में गंदगी देखकर भड़के नोडल अधिकारी, प्रशासन को दिए सफाई के कड़े निर्देश

संवाद365

51587

You may also like