कौशांबी- इंडियन ऑयल की भूमिगत पाइप लाइन तोड़कर 12 हजार लीटर डीजल चोरी

January 15, 2021 | samvaad365

यूपी के कौशांबी में चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. देर रात चोरों ने कोखराज थाना इलाके के जलालपुर बोरियों गांव के समीप इंडियन ऑयल की बरौनी पाइप लाइन तोड़कर टैंकर में लगभग 12 हजार लीटर डीजल की चोरी किया.

इंडियन आयल के अफसरों के अनुसार तकरीबन 9 लाख कीमत का डीजल चोरी हुई है. चोरों ने आधी रात के बाद 2 बजे से 2:30 के बीच घटना को अंजाम दिया. प्रयागराज डिपो में डीजल का प्रेशर कम होने पर चोरी की जानकारी हुई तो सुबह से ही अफसरों की टीम घटनास्थल की खोजबीन में जुट गई.

दोपहर बाद उन्हें पाइप लाइन क्षतिग्रस्त मिली तो डीजल चोरी की जानकारी हुई. इंडियन आयल के अफसरों ने डीजल चोरी की जानकारी एसपी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की। इसके बाद इंडियन आयल के अफसर क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को दुरुस्त करने में जुट गए। इंडियन आयल के इंजीनियर ऋषि कुमार ने बताया कि आधी रात के बाद डिपो में अचानक डीजल का प्रेशर कम हो गया। इसके बाद ऊपर के अधिकारियों को जानकारी दी गई और डीजल की सप्लाई को बंद कर दी गई। लगभग 12 हजार लीटर डीजल चोरी होने की उम्मीद है। फिलहाल घटना की छानबीन चल रही है। जल्द ही डीजल चोरी की सही मात्रा के बारे में पता लगाया जाएगा.

(संवाद 365/नितिन अग्रहरि)

यह भी पढ़ें-टिहरी जिले को मिलीं 7160 वैक्सीन, 16 जनवरी को सुबह 9 बजे से लगने शुरु होंगे टीके

57579

You may also like