कौशांबी: ओवरलोड बालू लदे 20 वाहनों का कटा चालान… वाहनों पर लगा 7 लाख का जुर्माना

May 26, 2020 | samvaad365

कौशांबी: यूपी की योगी सरकार ने घटते राजस्व को बढ़ाने के लिए लॉक डॉउन की अवधि में ही बालू घाट खोलने का फरमान जारी कर दिया था। जिसके बाद कौशांबी में बालू खनन शुरू होते ही खनन माफिया के अलावा ओवरलोड बालू वाहन संचालकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। क्योंकि पूरा प्रशासनिक अमला व पुलिस महकमा कोरोना महामारी से निपटने के इंतजाम और लॉक डॉउन के पालन कराने में जुटा है। जिसका भरपूर फायदा वह उठा रहे हैं। सबसे ज्यादा ओवरलोड वाहनों के गुजरने का सिलसिला रात को होता है। खनन अधिकारी आरपी सिंह ने रात में इन मार्गों से होकर गुजरने वाले ओवरलोड बालू लदे वाहनों की धर पकड़ शुरू की। उन्होंने 20 वाहनों को ओवरलोडिंग में चालान कर दिया। इन वाहनों पर 7 लाख रुपए जुर्माना भी ठोक दिया। वाहनों के पकड़े जाने पर हड़कंप मच गया। कार्रवाई से बचने के लिए चालक अपने वाहनों को जहां तहां लेकर खड़े हो गए। खनन अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि ओवरलोड बालू लदे वाहनों के गुजरने की सूचना मिल रही थी। औचक छापेमारी के दौरान 20 वाहनों का चालान किया गया। घाट मालिकों को खनन के दौरान सोशल डिस्टेनसिंग के पालन की विशेष हिदायत दी गई है। वाहनों के चालान होने पर उनके मालिक विभाग का चक्कर काटने लगे हैं। क्योंकि उनका काफी नुकसान हो रहा है। लॉक डॉउन में वह बालू को सोने के भाव बेच रहे हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=If2KhY5O8V8

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: कोरोना संक्रमण को रोकने में जुट गए टिहरी के DM डीएम मंगेश घिल्डियाल

संवाद365/नितिन अग्रहरि

50172

You may also like