कौशांबी: तीन बच्चों पर गिरी आकाशीय बिजली… एक की मौत दो की हालत गंभीर

February 22, 2020 | samvaad365

कौशांबी: कौशाम्बी जिले में बाग में फूल तोड़ते समय आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चे झुलस गए। जिसमें एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं गम्भीर रूप से झुलसे बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, पश्चिम शरीरा के सेगरहा गांव में तीन बच्चे फूल के बाग में फूल तोड़ रहे थे तभी उनके ऊपर आकाशीय बिजली गिरी और बड़ा हादसा हो गया।

शिवरात्रि के पर्व पर सेगरहा गांव के बच्चे गांव के ही फूल के बाग में फूल तोड़ रहे थे । आज सुबह से ही मौसम खराब था और रह रह कर पानी के साथ वोले भी गिर रहे थे । बच्चे फूल के बाग में मौसम खराब होने के बाद भी फूल तोड़ने चले गए। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी और दो बच्चे गम्भीर रूप से झुलस गए।

 

यह खबर भी पढ़ें-रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली से देहरादून के लिए तेजस ट्रेन को दी स्वीकृति

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/नितिन अग्रहरि

47049

You may also like