कौशांबी: पौने दो लाख किराया देकर घर पहुंचे मजदूर… सभी को किया गया क्वारंटीन

May 7, 2020 | samvaad365

कौशांबी: लॉक डाउन के दौरान अन्य प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूरों को निशुल्क किराये पर घर वापस बुलाने के लिए भले ही राज्य सरकार तमाम दावे कर रही हो, लेकिन गुजरात के सूरत शहर में फंसे कौशांबी के 56 प्रवासी मजदूरो ने पौने दो लाख रुपये किराया का खुद भुगतान कर वोल्वो बस से कौशांबी पहुंचे है, सभी प्रवासी मजदूरों को 14 दिन के लिए क्वारटाइन किया गया है, प्रवासी मजदूरों के मुताबिक वह गुजरात के सूरत शहर में कपड़ा मील में काम कर रहे थे, लेकिर सरकारी सुविधाएं नही मिलने के बाद सभी 56 प्रवासी मजदूरों ने एक वॉल्वो बस 1 लाख 68 हज़ार रुपये में बुक कर कौशांबी पहुंचे है, प्रशासन ने सभी प्रवासी मजदूरों का थर्मल स्कैनिग कर 14 दिन के लिए क्वारंटाइन सेंटर में रखा है.

https://www.youtube.com/watch?v=lB8a_FXZjAc

यह खबर भी पढ़ें-बुलंदशहर: दलित परिवार के साथ मारपीट का मामला… फसल काटने खेत जा रहे परिवार को लाठी-डंडों से पीटा

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबी: हाईवे पर पलटी तेज रफ्तार गाड़ी… हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत

संवाद365/नितिन अगहरि

49424

You may also like