कौशांबी: 9.55 लाख की ऑनलाइन ठगी मामला, पुलिस ने अंतर्राज्यीय 3 साइबर लुटेरे किए गिरफ्तार

September 22, 2020 | samvaad365

कौशांबी: यूपी के कौशांबी में कड़ा धाम कोतवाली अंतर्गत दारानगर गांव की वर्षा साहू के खाते से ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन साइबर लुटेरों को पुलिस ने दबोच लिया है। चोरों के पास से पुलिस ने चोरी की 3 बाइक, 3 मोबाइल फोन, 19 आधार कार्ड, 25 एटीएम कार्ड, 34 विभिन्न बैंकों की पासबुक, 16 चेक बुक, 11 पैन कार्ड व 15 हजार नगदी बरामद की है। लुटेरे गरीब लाचार एवं बेबस लोगों को चंद पैसे का लालच देकर उनसे खाता खुलवाते थे। उनके खाते में लिंक भेजकर अपने झांसे में ले लेते थे। एटीएम, पासबुक, चेक बुक जिस पर पहले से साइन करा लेते थे। इसके बाद उसे अपने पास रख लेते थे। संबंधित व्यक्ति को फोन कर नौकरी एवं लकी ड्रा का झांसा देकर उनके खाते में जमा धनराशि को निकाल लेते थे। पीड़ित महिला के साथ भी ठगी हुई तो उसने कड़ा धाम कोतवाली में तहरीर दी। बड़ी रकम होने के चलते पुलिस हरकत में आई। साइबर टीम के माध्यम से आरोपियों को पता लगाने में जुट गई। आज मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में शामिल तीन आरोपी सैनी कोतवाली के पास खड़े हैं। वह किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस पर पुलिस ने छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपी बरेली जनपद के अलग-अलग जगह के रहने वाले हैं। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि यह आरोपी बहुत ही शतीराना अंदाज में घटना को अंजाम देते थे। अपने जाल में भोले भाले लोगों को नौकरी का झांसा देकर या फिर लकी ड्रा में नाम आने का झांसा देकर उनके खाते में रकम जमा करवाते थे और फिर खाते से धनराशि को ट्रांसफर कर लेते थे। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

https://youtu.be/dEdJgrHa9Jk

यह खबर भी पढ़ें-थराली: स्थानीय युवाओं ने किया गाय का रेस्क्यू, युवाओं ने की गाय संरक्षण की मांग

संवाद365/नितिन अग्रहरि

54573

You may also like