कौशांबी: पुलिस ने तस्करी के लिये लेजाए जा रहे 44 अदद गौवंश किए बरामद, 14 मिले मृत एक तस्कर भी गिरफ्तार

January 29, 2021 | samvaad365

कौशांबी ज़िले में बीती रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तस्करी के लिये ले जा रहे 44 अदद गौवंश पुलिस ने बरामद किया. जिसमे से 14 गौवंशों की मौत हो गयी. पुलिस ने एक तस्कर को अवैध तमंचे के साथ गिऱफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पिपरी इंस्पेक्टर वीके राय रात गश्त पर थे. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सरायअकिल की तरफ से मवेशियों को लादकर एक ट्रक प्रयागराज की तरफ जा रहा है. सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मखऊपुर तिराहे के समीप घेराबंदी कर दी. पुलिस को देखकर ट्रक के आगे लक्जरी कार से चल रहे पासर मौका पाकर फरार हो गए. पुलिस ने मवेशी लदे ट्रक को दबोच लिया.

पुलिस को देखते ही तस्कर भी ट्रक छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। ट्रक से पुलिस ने 26 मवेशी बरामद किया। जिसमें से दस मवेशी ट्रक में मृत मिले। बाकी 16 मवेशियों को पुलिस ने नेवादा ब्लाक के नूरपुर हाजीपुर गांव स्थित गौशाले के सुपुर्द कर दिया. मृत मवेशियों को गड्ढा खोदवाकर दफन करा दिया। पुलिस ने तस्कर मोहम्मद सईद को गिऱफ्तार किया हैं। ऐसे ही सैनी थाना क्षेत्र के सायरा ओवर ब्रिज पर एक ट्रेक को दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ा। ट्रक से 18 मवेशी बरामद किया। जिसमे से 4 मवेशियों की मौत हो गयी थी। लिखा पड़ी कर पुलिस ने तस्कर को जेल भेज दिया है.

(संवाद 365/नितिन अग्रहरि)

यह भी पढ़ें-पिथौरागढ़: बंगापानी में आलम-दारमा और मवानी दवानी को जोड़ने वाली सड़क में मोटरपुल बनाने को लेकर प्रदर्शन

58054

You may also like