कौशांबी: सौतेले पिता ने कर दी बेटे की हत्या, पिता हुआ फरार

September 18, 2020 | samvaad365

कौशांबी: यूपी के कौशाम्बी जिले में मामूली बात को लेकर बाप-बेटे में विवाद हो गया। इससे आक्रोशित सौतेले पिता ने बेटे को लाठी से पीट-पीट कर मार डाला। युवक की मौत होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने सूचना पुलिस को दी। वहीं आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

घटना कौशाम्बी थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव की है। जहाँ गांव की ही सुशीला देवी अपने मायके में रहती है। सुशीला देवी के पति सम्मारेलाल की मौत हो चुकी है। उसका बड़ा बेटा लवकुश मकदूमपुर ढोसकहा में रहकर अपने पिता की संपत्ति की देख रेख करता है, जबकि छोटा बेटा विजय कुमार अपनी मां के साथ रहता है। सुशीला देवी ने सरायअकिल के राजू के साथ दूसरी शादी करीब दस साल पहले की थी। सुशीला, राजू, विजय व उसकी पत्नी रबिता ने साथ में खाना खाया। रात में सभी लोग बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान एक मवेशी लेने की बात को लेकर विजय और उसके सौतेले पिता राजू के बीच कहासुनी हो गई। बात इस कदर बिगड़ी कि पिता और बेटे में झगड़ा हो गया। इससे आक्रोशित राजू ने लाठी से विजय पर ताबड़तोड़ प्रहार किया। राजू ने पीट-पीटकर विजय को मार डाला। विजय की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। वहीं राजू मौके से भाग निकला। 16 सितंबर की देर रात हुई इस घटना कि जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दिया। कौशाम्बी इंस्पेक्टर हेमराज सरोज फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया और रबिता की तहरीर पर आरोपी राजू के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के मुताबिक घटना में आरोपी राजू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई किया जा रहा है। आरोपी की तलाश जारी है।

यह खबर भी पढ़ें-राज्य सरकार वन्यजीवों से फसलों की सुरक्षा के लिए व्यापक कार्ययोजना पर काम कर रही है – सीएम रावत

संवाद365/नितिन अग्रहरि

54435

You may also like