कौशांबी: प्रयागराज माफिया आतिक अहमद के शार्प शूटर का दो मंजिला आलीशान मकान जमींदोज

January 17, 2021 | samvaad365

यूपी में योगी राज में अपराधियों पर ये कार्रवाई देख के एक तरफ जहां आम लोग खुश हैं तो वहीं अपराधियों में दहशत का माहौल है. ऑपरेशन माफ़िया के तहत प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने कौशांबी के गौसपुर कटहूला गांव में हिस्ट्रीशीटर अजय कुमार उर्फ नन्हा पाल के  अवैध निर्माण कर बनये गए मकान पर बुलडोज़र चला कर उसको ध्वस्त कर दिया. हिस्ट्रीशीटर  नन्हा पाल ने पिपरी में बिना परमिशन के 800 वर्ग गज में मकान बनाया था. माफ़िया अतीक़ अहंमद गैंग से जुड़ने के बाद इसने कई वारदातों को अंजाम देकर ये आलीशाल प्रॉपर्टी बनाई लेकिन काली कमाई से ऐश कर रहा नन्हा पाल के पाप का घड़ा फूटा और सबसे पहले उसके पाप के आशियाने को ही यूपी सरकार ने जमींदोज कर दिया.

बता दें की हिस्ट्रीशीटर अजय कुमार उर्फ नन्हा पाल के दो भाई सालों पहले पुलिस इनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. और अपराध की सीढ़ियां चढ़ने के बाद ये शातिर अपराधी प्रधान भी रह चुका है. इसके ऊपर पिपरी सहित कई थानों में हत्या लूट रंग दारी के तमाम मुकदमे दर्ज हैं अभी हाल ही में धुमन गंज में दुल्हन के अपहरण में भी इसके गुर्गों का नाम आया था.

उत्तर प्रदेश सरकार ने माफियाओ और अपराधियों का साम्राज्य खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाया है. इसके तहत प्रयागराज में अब तक 45 माफियाओं और बड़े अपराधियों के आलीशान माकानों को ज़मींदोज़ कर दिया है.

(संवाद 365/नितिन अग्रहरि)

यह भी पढ़ें-पिथौरागढ़ से जल्द शुरु होंगी हवाई सेवाएं, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज बोले स्पाइसजेट से चल रही है बात

57671

You may also like