खुशखबरीः देहरादून में कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर का हुआ शिलान्यास

June 28, 2019 | samvaad365

याद कीजिए जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आए थे तो उन्होंने उत्तराखंड को सैन्यधाम की संज्ञा दी थी… सैन्यधाम उत्तराखंड को इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि सेना में उत्तराखंड का अपना अलग योगदान हमेशा से ही रहा है…. सेना में उत्तराखंड के युवाओं की भागीदारी काफी ज्यादा है… एक और उपलब्धि उत्तराखंड के लिए अब मिल गई है… वो है इंडियन कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर देहरादून में इंडियन कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिलान्यास कर दिया है…. सीएम ने कहा कि ये कदम प्रधानमंत्री के सैन्यधाम के संकल्प की दिशा में एक और कदम साबित होगा.

आपको जानकारी दें दें कि भर्ती सेंटर का शुभारंभ 42 करोड़ की लागत से किया गया जा रहा है…  देहरादून में ये सेंटर खुलने से अब प्रदेश के युवाओं को एक और अवसर मिलने जा रहा है….. कोस्टगार्ड के इस भर्ती सेंटर का शिलान्यास देहरादून के कुंआवाला में किया गया है… इस कार्यक्रम में इंडियन कोस्टगार्ड के महानिदेशक राजेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. साथ ही इस मौके पर क्षेत्रीय लोग भी भारी संख्या में मौजूद रहे.

(संवाद 365/ काजल)

यह खबर भी पढ़ेंसावधान…! दून शहर पर खतरा, खतरनाक हो चुकी हैं गिरासू इमारतें

38900

You may also like