कुदरत ने यादगार बना दी राजेंद्र और शोभा की बर्फीली शादी

December 15, 2019 | samvaad365

चमोली: उत्तराखंड की वादियां इन दिनों बर्फ से सराबोर हैं. और इसी समय शादियों का भी सीजन है. इसलिए कई ऐसी शादियां हुई हैं जिन्हें बर्फबारी ने यादगार बना दिया. बर्फ की सफेद चादर के बीच कई जोड़ों ने सात फेरे लिए. तो वहीं चमोली में भी एक शादी ऐसी रही जिसे लोग बर्फीली शादी कह रहे हैं. रामणि गांव के

राजेंद्र की शादी के दौरान हुई बर्फ़बारी के कारण यह शादी आज आम से खास हो गयी है. जिससे इसकी चर्चा देश व दुनिया मे होने लगी है. रामणि गांव के राजेन्द्र अपनी दुल्हन शोभा को लेने जैसे ही शुक्रवार को बारात लेकर घर से निकले तो बहारों ने भी बारात के स्वागत में आसमान से फूलों के बदले सफेद सोना बरसा दिया. चारों ओर घाटी बर्फ से पटी थी.

इस बर्फबारी ने इस शादी को न सिर्फ खास बना दिया बल्कि बारातियों के मजे में भी चार चांद लगा दिए. रामणी से चरबंग का करीब 16 किलोमीटर पैदल मार्ग जोख़िम भरा तो था मगर भारी बर्फबारी के बीच प्राकृतिक सुंदरता पर चार चांद लग रहा हो तो जोश में कमी कैसी.

(संवाद 365/पुष्कर नेगी )

यह खबर भी पढ़ें-देवस्थानम विधेक विरोध…पुरोहितों ने खून से लिखा ज्ञापन

 

 

44462

You may also like