लारवाह बनी है रायबरेली पुलिस और बदमाश बरपा रहे हैं कहर..

June 4, 2019 | samvaad365

रायबरेली: अगर आपके आस पास या फिर आपके साथ कोई आपराधिक घटना होती है तो भला आप क्या करेंगे जाहिर सी बात है आप समाज की रक्षा करने वाली पुलिस के पास जाएंगे.. लेकिन जब पुलिस ही लापरवाह हो जाए तो भला कोई क्या कर सकेगा. रायबरेली में पुलिस की लापरवाही का आलम इतना है कि अब पुलिस छेड़छाड़ या रेप जैसी शिकायतों पर भी  संजीदा नहीं हो रही है. जिसका नतीज भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है अपराधी बेलगाम हैं और अपना कहर बरपा रहे हैं. बछरावां थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गाँव से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां पर छेड़छाड़ की शिकायत करना परिजनों को भारी पड़ गया. और बदमाशों ने इन लोगों को पीट पीट कर घायल कर दिया. घायल अवस्था में इन लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन सवाल ये बन रहा है कि आखिर कानून के रखवाले क्या कर रहे हैं. वही जिला अस्पताल में उपचार कर रहे डाक्टर की माने तो दो लोग घायल हैं. जिनका इलाज इस वक्त किया जा रहा है. लेकिन शरीर पर काफी ज्यादा चोटें हैं.

यह खबर भी पढ़ें –पिथौरागढ़: 8 पर्वतारोहियों में से पांच के शव देखे जाने का दावा

कानून को अपनी पॉकेट में लेकर चलने वालों के हौंसले रायबरेली में बुलंद हैं. और हो भी क्यों न क्योंकि जिनकों कानून की रक्षा करनी है वो तो लापरवाह बने हुए हैं. अब ऐसे में सवाल यही पूछा जाएगा यूपी सरकार अपराधी तो कंट्रोल में थे लेकिन अब लगता है कि पुलिस कंट्रोल में नहीं है. तभी तो अपराधी भी आउट ऑफ कंट्रोल हो रहे हैं.

संवाद 365 / सेराज अहमद

यह खबर भी पढ़ें –चलो एक बार फिर से अजनबी बन जाएं हम दोनों…

38087

You may also like