शुरू होने वाला है देवभूमि का कांवड़ मेला… ये हैं तैयारियां

July 16, 2019 | samvaad365

हरिद्वार: उत्तराखंड में शुरू होने वाले कांवड़ मेले को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार हरिद्वार पहुंचे जहां प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने इस बार भी कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने का बात कही. अशोक कुमार ने बताया कि इस बार संपूर्ण मेला क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 31 जोन व 133 सेक्टर में बांटा गया है. अशोक कुमार ने इस बार कांवड़ मेले के दौरान लगभग तीन करोड़ कावड़ श्रद्धालु हरिद्वार पहुँचने का अनुमान बताया. सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए 6 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स, पीएससी और लगभग 10000 उत्तराखंड पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे. वही अशोक कुमार ने निरोधक दस्ते के साथ ही सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी रखने की बात भी कही. उन्होंने बताया कि क्यूआरटी टीम हरकी पौड़ी पर चौबीस घण्टे मुस्तैद रहेंगी.

कांवड़ मेले के लिए सुरक्षा पुख्ता

कांवड़ मेले में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए करीब पांच हजार पुलिसकर्मी हरिद्वार जनपद में तैनात रहेंगे. मेला डयूटी के लिए अधिकांश बाहरी जनपदों से पुलिस बल हरिद्वार पहुंच चुका है. आला अधिकारी मेला डयूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करने के बाद आज की शाम से पुलिसकर्मी डयूटी प्वाइंटों पर मोर्चा संभाल लेंगे. जिलाधिकारी हरिद्वार के अनुसार श्रावण मास कांवड़ मेला विधिवत रूप से 17 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. 30 जुलाई को महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवालयों में जलाभिषेक के साथ कांवड़ मेले का समापन होगा. इन 13 दिनों में तीन करोड़ से अधिक शिवभक्तों के हरिद्वार पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. कांवड़ मेले में सबसे अहम जिम्मेदारी पुलिस के कंधों पर रहती है. हरकी पैड़ी से लेकर जनपद की सीमाओं तक चप्पे-चप्पे पर कांवड़ियों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए तैनाती दी जाएगी. इस लिहाज से कांवड़ मेले में करीब पांच हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. इनमें बाहरी जनपदों से पीएसी, अर्द्ध सैनिक बल,होमगार्ड आदि के करीब साढ़े तीन हजार जवान भी शामिल हैं. आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया की  गंगा में डूबने से बचाने के लिए जल पुलिस के गोताखोर के साथ साथ आपदा प्रबंधन घुड़सवार पुलिस, बम व डॉग स्क्वॉड, खुफिया विभाग के कर्मचारी, अधिकारी भी तैनात रहेंगे.

स्वास्थ्य विभाग भी तैयार

तीन करोड़ कांवड़ियों के आने के अनुमान के चलते  हरिद्वार में प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. वहीं मध्य हरिद्वार में पड़ने वाला ऋषिकुल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज ने कांवड़ मेले को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. सभी वार्डों को तैयार कर दिया गया है. वही डॉक्टरों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी हैं. आयुर्वेदिक हॉस्पिटल परिसर निदेशक डॉ सुनील जोशी ने बताया कि कांवड़ मेले को लेकर लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली है. क्योंकि भागदौड़ के कारण कई कांवड़िये चोटिल हो जाते है और हरिद्वार के मध्य में पड़ने वाला हमारा हॉस्पिटल भी अपनी अहम भूमिका निभाता है.

(संवाद 365/नरेश तोमर)

यह खबर भी पढ़ें-फिर हुआ दर्दनाक हादसा, तीन की मौत

 

39418

You may also like