मथुरा वृंदावन में स्कूटी में रखकर बेची जा रही शराब अवैध रूप से शराब ,वीडियो हो रहा वायरल

May 3, 2021 | samvaad365

वीकेंड लॉक डाउन में शराब की मांग बहुत तेजी से बड़ती जा रही है ,जिसको लेकर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए मथुरा वृंदावन में शराब और नशे का कारोबार दिन पर दिन पनपता जा रहा है ,जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जम कर वायरल होने लगा है । मथुरा के नए बस स्टैंड पर बीकेड लॉक डाउन के चलते दारू के ठेके बंद होने के कारण अवैध रूप से ब्लैक में हो रहा धंधा स्कूटी में रख किया जा रहा नशे का कारोबार बेची जा रही शराब का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है । कोरोना संक्रमण के चलते  वैश्विक महामारी के कारण पूरे प्रदेश में वीकेंडलॉक डाउन लगाया गया है एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना एवं कोरोनावायरस के चलते सभी जनपद में शराब के देसी अंग्रेजी ठेके बंद है, परंतु इन सब का फायदा उठाने के लिए लोग जमाखोरी कर अवैध रूप से काला धंधा कर रहे हैं ,और पुलिस प्रशासन बेखबर है ।ऐसा ही एक वीडियो मथुरा के नए बस स्टैंड के पास ठेके के पीछे बाड़े से सामने आया है। जहां अवैध रूप से स्कूटी में रख शराब बेची जा रही है ,यही नहीं बेचने वाला युवक स्कूटी में शराब रख कर बारी-बारी से लोगों को शराब बेच रहा है। जिसका वहां पर किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो कि तेजी से वायरल हो रहा है ।

संवाद365 , अमित शर्मा

यह भी पढ़ेकृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने ली कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु समीक्षा बैठक, दिए जरूरी आदेश

61118

You may also like