मध्यप्रदेश कोरोना अपडेट: राज्य में मिले 1864 नए मामले, 1600 हुए स्वस्थ

September 9, 2020 | samvaad365

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच जहां मंगलवार को 1864 नए मामले सामने आए, वहीं, 1600 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ हो गए हैं।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा मंगलावार को जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश भर में 22597 नमूने जांचें गए, जिसमें 1864 के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 77223 तक पहुंच गई, जिसमें से 1600 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद इस बीमारी से अब तक 58509 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 17205 एक्टिव मरीज हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों एवं संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों में उपचार किया जा रहा है।
इस बीच सबसे अधिक 295 मामले इंदौर में देखने को मिले है, जिसके बाद वहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15165 तक पहुंच गई, जिसमें से अब तक 10499 मरीजों की ठीक हो जाने के बाद वर्तमान में वहां 4239 एक्टिव मरीज हैं। इसी प्रकार राजधानी भोपाल में 205 नए मरीज मिले। यहां कुल संक्रमितों की संख्या अब 12026 तक पहुंच गई, जिसमें 9943 मरीजों के ठीक होने के बाद, यहां 1773 एक्टिव मरीज हैं। यहां अब तक इस बीमारी से 310 मरीज जान गवां चुके हैं। इसके अलावा जबलपुर नए मरीज मिलने के मामले में तीसरे स्थान पर रहा, जहां 182 नए मामले सामने आए। वहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 5329 तक पहुंच गई है। इसी प्रकार ग्वालियर चौथे स्थान पर रहा, जहां 167 नए मरीज मिले। वहां कुल संक्रमितों की संख्या 6701 हो गयी है। शिवपुरी, खरगोन, बड़वानी, धार, रीवा, राजगढ़ सहित सभी 52 जिलों में कोरोना के मामले सामने आए हैं। प्रदेशभर में कोरोना से 20 नए लोगों की मौत हो जाने के बाद अब तक इस बीमारी से 1609 मरीज की जान जा चुकी हैं।

 

यह भी पढ़े: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.50 लाख पहुंच गई, रिकवरी रेट करीब 89 फीसदी

संवाद365/कोमल राजपूत

54043

You may also like