रूद्रप्रयाग में चल रहा है महाअभियान… पौराणिक जल स्त्रोत होंगे पुनर्जीवित

July 14, 2019 | samvaad365

रूद्रप्रयाग: रूद्रप्रयाग जिले के 27 गांव में जल संरक्षण संर्वद्धन व संचयन कार्यक्रम के तहत जिलास्तरीय अधिकारियों एवं तकनीकी सहायक, एनएसएस के छात्र-छात्राओं व महिला मंगल दल, युवक मंगल दलों द्वारा पौराणिक स्त्रोत के सुधारीकरण का कार्य किया गया. अभियान के तहत श्रमदान के रूप में 27 गांवों के जलस्त्रोत के ढालों पर लगभग कुल 2700 खन्तियां, चाल-खाल का निर्माण कार्य किया गया. इन गांवों में यह कार्य मनरेगा के माध्यम से किए जाएंगे.

जनपद के जल संकटग्रस्त स्त्रोतों पर जल संरक्षण का कार्य महाअभियान के रूप में किया जा रहा है. इससे आगामी ग्रीष्मकाल में जनपदवासियों को पानी की समस्या का सामना नहीं करना पडेगा. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के नेतृत्व में ग्राम भीमली-बन्दरतोली के स्त्रोत पर जल स्त्रोत को पुर्नजीवित करने का कार्य किया गया. जो कि गांव से लगभग दो किमी की चढाई पर स्थित है. प्रत्येक व्यक्ति को पांच-पांच खन्ती बनाने का लक्ष्य जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित किया गया.

(संवाद 365/ कुलदीप राणा)

यह खबर भी पढ़ें-ब्रह्मकुमारी प्रेमलता की द्वितीय पुण्य तिथि पर कार्यक्रम का आयोजन

 

 

 

39377

You may also like