भारत दर्शन पर जा रहे हैं देवप्रयाग विधानसभा के मेधावी बच्चे… सीएम से भी की मुलाकात

September 16, 2019 | samvaad365

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण पर जा रहे देवप्रयाग विधानसभा के हाईस्कूल के टॉपर छात्र-छात्राओं से भेंट की. मुख्यमंत्री ने भ्रमण पर जाने से पूर्व इन बच्चों को डेंगू से सुरक्षा हेतु डेंगू डोज भी पिलाई. देवप्रयाग विधानसभा के 55 मेधावी छात्र-छात्राएं 15 सितम्बर से 19 सितम्बर तक पांच दिन के शैक्षणिक भ्रमण पर रहेंगे. यह भ्रमण रविवार को श्रीनगर से शुरू हुआ.

इस भ्रमण के दौरान ये मेधावी बच्चे आईएमए, विज्ञान धाम, एफआरआई, पतंजलि योगपीठ, मंशा देवी, आईआईटी रूड़की व दिल्ली में विभिन्न स्थानों का भ्रमण करेंगे. भ्रमण के दौरान ये बच्चे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, उत्तराखण्ड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, गृह मंत्री अमित शाह, मानव संसाधन विकास मंत्री  रमेश पोखरियाल निशंक से भी भेंट करेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के टॉप 25 वें स्थान तक आने वाले बच्चों के लिए राज्य सरकार ने देश को जानो योजना  की शुरूआत की है. इस योजना के तहत मेधावी छात्र-छात्राओं को एक सप्ताह का देशभर में भ्रमण कराया जायेगा. इस भ्रमण के दौरान एक दिन की हवाई यात्रा भी करवाई जायेगी. इस यात्रा के दौरान बच्चों को देश की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराने के साथ ही प्रसिद्ध स्थलों का भ्रमण भी कराया जायेगा.

देवप्रयाग विधायक विनोद कण्डारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा से ही बच्चों को यह शैक्षणिक भ्रमण कराया जा रहा है. मेधावी बच्चों के इस शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य देश के आकर्षण के प्रमुख केंद्र देश के प्रमुख हस्तियों से बच्चों को रूबरू कराना है.

(संवाद 365/ किशोर रावत)

यह खबर भी पढ़ें-UCA का अध्यक्ष बनने पर मसूरी में जोत सिंह गुनसोला का जोरदार स्वागत

41592

You may also like